इन्दौर । ऊपरी स्तरों पर मॉंग सुस्त पड़ने से आलौच्य सप्ताह के दौरान खाद्य तेलों में बाजार नरमी पर रहे। तिलहनों में सोयाबीन मजबूती पर रहा। दलहनों में चना ऊपरी सतरों से फिसल गया। किराना जिंसों में नारियल नरम रहा। जीरे में बाजार सुस्ती पर रहे।
किराना :- शनिवार को समाप्त हुए आलौच्य सप्ताह के दौरान स्थानीय सियागंज किराना बाजार में व्यापार की मात्रा कम ही रही। शक्कर में त्यौहारी मॉंग से बाजार में मजबूती देखी गयी। शक्कर समीक्षा सप्ताह के दौरान 50 रू. प्रति क्विंटल तक सुधर गया और बाजार सुधरकर 3410-3460 रू. प्रति क्विंटल पर आ गया। खोपरा गोला भी पूछपरख से बाजार 195-210 रू. प्रति किलो पर आ गया। जीरे में दिसावरी लेवाली से 5-7 रू. प्रति किलो तक सुधर गये और जीरा राजस्थान बढ़कर 157-160 रू. प्रति किलो पर आ गया। सूखे मेवों में हल्की फुल्की त्यौहारी मॉंग बनने लगी है। बादाम मगज में बाजार 730-825 रू. प्रति किलो पर आ गया। तरबूज मगज एवं काजू में लिवाली से बाजार मुनाफे में रहे। नारियलों में पूछपरख सामान्य है। आवकें सीमित रहने से बाजार 25-50 रू. प्रति थैले की गिरावट से बाजार 1725-1750 रू. प्रति थैले तक आ गये। अन्य किराना जिंसों में बाजार पूर्वस्तर पर बने रहे।
तेल तिलहन :- समीक्षा सप्ताह के दौरान खाद्य तेलों में व्यापार की मात्रा कम ही रही। बाजार सूत्रों के अनुसार खाद्य तेलों में व्यापार की मात्रा कम ही रही। सींगदाना तेल इन्दौर लाइन पर 1470-1490 रू. प्रति 10 किलो से घटकर 1450-1470 रू. प्रति 10 किलो पर आ गया। सोया व कपास्या तेलों में बाजार 25-30 रू. प्रति 10 किलो तक घट गये। इस दौरान सोया तेल साल्वेंट मालों में 1330-1335 रू. प्रति 10 किलो पर आ गया। तिलहनों में सोयाबीन 9900-10000 रू. प्रति क्विंटल पर आ गये। सरसो व रायडा पूर्वस्तर पर बना रहा।
दाल दलहन :- आलौच्य सप्ताह के दौरान दाल-दलहनों में कामकाज कमजोर देखा गया। चने में लेवाली ठंडी रहने से बाजार 150-200 रू. प्रति क्विंटल की गिरावट पर रहे और चना बढ़िया मालों में 5100 रू. प्रति क्विंटल पर आ गया। मसूर में बाजार 6300 रू. क्विंटल पर आ गये। तुअर, उड़द व मूंग बाजार में विशेष तेजी-मंदी का अभाव रहा। तुअर में बाजार 5500-6200 रू. क्विंटल के बीच बने रहे।
इन्दौर बाजार की साप्ताहिक समीक्षा
आपके विचार
पाठको की राय