जयपुर । शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आबादी की हिसाब से पहले ही लो फ्लोर बसें नहीं है इस वजह से शहर के लोगों को समय पर बसें नहीं मिल रही है अब जेसीटीएसलए के पास बसे होने के बाद भी कंडक्टरो की कमी की वजह से दो दिन से 25 बसों का संचाल नहीं हो पा रहा है। पहले इन बसों पर बस एजेंट लगे हुए थे लेकिन जेसीटीएसएल प्रशासन की तरफ से टारगेट अधिक देने की वजह से तीन दिन पहले छोडकर चले गए दूसरी तरफ जेसटीएसएल के करीब 87 कंडक्टर मूल काम को छोडकर लंबे समय से टोडी, विद्याधरनगर और बगराना डिपो के ऑफिस में लगे हुए है जबकि कंडक्टरों की कमी की वजह से दो दिन से बसों का संचालन नहीं हो रहा है इनमें से 20 से अधिक कंडक्टरों ने तो ज्वाइन करने के बाद साबें पर कंडक्टरी की ही नहीं है। बसों के संचालन नहीं होने के बाद भी जेसीटीएसएल को ठेकेदार को भुगतान करना होगा इसकी वजह यह है कि बसों का संचालन जेसीटीएसएल की लापरवाही की वजह से नहीं हुआ क्योंकि ठेके पर दे रखी बसों पर कंडक्टर राजस्व जेसीटीएसएल का है तो ड्राइवर और मेटीनेंस कंपनी का है ऐसे में ठेकेदार को 1 लाख रूपए का भुगतान करना होगा।
ड्राइवरों की कमी के चलते नहीं चल रही लो फ्लोर बसें
आपके विचार
पाठको की राय