मुंबई: श्रीराम राघवन की अगली फिल्म 'बदलापुर' में वरुण धवन का नया लुक आजकल चर्चाओं में है। वरुण अपनी चॉकलेटी और चार्मिंग बॉय की इमेज से निकलकर ये किरदार चुना है।

फिल्म 'बदलापुर' में  वरूण ने अपने रोल को लेकर बताया है, 'मैं फिल्म के बारे में पूरी जानकारी तो नहीं दे सकता लेकिन इस रेवेंज ड्रामा में मेरा किरदार एक ऐड एजेंसी में काम करने वाला इंसान है, जो एक परिवार शुरू करता है। आप मुझे स्क्रीन पर पहली बार पिता बनते देखेंगे।साथ ही वरुण ने बताया कि फिल्म में उनके किरदार को 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र का दिखाया जाएगा।'

एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए वरुण ने बताया कि उनके कई दोस्तों ने कहा था कि वो ये फिल्म न करें। उनके एक दोस्त ने तो ये तक कह दिया था, 'तुम्हारा वक्त खत्म हो जाएगा।' कुछ लोगों ने कहा कि ये फिल्म उन्हें अपने कम उम्र के दर्शकों से दूर कर देगी।'बदलापुर' करीब 25 साल पुरानी एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसने एक पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया था।