मुंबंई : बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर मनोज वाजपायी अपनी आने वाली फिल्म तेवर में बाहुबली का किरदार निभाते नजर आएंगे। मनोज वाजपायी की फिल्म तेवर प्रदर्शित होने जा रही है।
बोनी कपूर निर्मित इस फिल्म में मनोज वाजपायी के अलावा अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की भी अहम भूमिकाए है। यह फिल्म वर्ष 2003 में प्रदर्शित तेलगू फिल्म ओकाडू की रिमेक है। तेवर में मनोज वाजपेयी ने बाहुबली का किरदार निभाया है।
मनोज वाजपायी ने कहा "तेवर में मैंने मथुरा के बाहुबली गजेंदर सिंह का किरदार निभाया है। मारधाड के बीच मेरे किरदार को प्यार हो जाता है । जिस लड़की से प्यार होता है वो मानती नहीं है. बस वहीं से कहानी शुरू होती है।
तेवर में बाहुबली का किरदार निभाएंगे मनोज
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय