मुंबई: बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान अपनी बेगम करीना कपूर के साथ फिर से काम करना चाहते है।  सैफ अली खान की फिल्म हैप्पी एंडिंग अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म में करीना ने कैमियो किया है। सैफ, करीना के साथ फिर से काम करना चाहते है।

सैफ ने कहा, 'मैं करीना के साथ फिल्म करना चाहता हूं। मैंने  इम्तियाज अली और अपने कुछ निर्देशक दोस्तों से ऐसी स्क्रिप्ट लिखने को कहा जो हम दोनों के साथ आप सभी को भी पसंद आ जाए१ जैसे ही स्क्रिप्ट मिलेगी प्रोजेक्ट शुरू होगा।  उल्लेखनीय कि सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी कुर्बान, एजेंट विनोद और टशन और ओमकारा जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुकी है।'