भोपाल। राजधानी की हबीबगंज थाना पुलिस ने नौ एकड़ जमीन को लेकर तय किये गये सौदे के बाद हुए एग्रीमेंट से पलटने पर एक ही परिवार के पॉच लोगों के खिलाफ चार सौ बीसी, अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि जमीन खरीदने वाली फर्म ने एक ही परिवार के 16 सदस्यों से बातचीत कर उनकी रजामंदी के बाद उनकी करीब 9 एकड़ जमीन का सौदा 61 करोड़ रुपए में खरीदने के लिये जनवरी 2020 में एग्रीमेंट किया था। इनमें अब पांच परिवार के पॉच सदस्य एग्रीमेंट की बात से मुकर रहे हैं, जबकि परिवार के 11 लोगा एग्रीमेंट पर सहमत हैं। मामले की शिकायत मिलने पर की गई जांच में सामने आया, एग्रीमेंट के बाद पांचों आरोपी फर्म से करीब डेढ़ करोड़ की रकम ले चुके हैं। इससे यह साफ हो गया कि आरोपियों की एग्रीमेंट में सहमति थी। मामले की शिकायत फर्म के पदाधिकारियों ने ग्राम निवेश कार्यालय पर्यावास भवन समेत पुलिस के अधिकारियों से की थी। पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया है। थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्म की डायरेक्टर पल्लवी सिंह ने बावड़िया कला में 9 एकड़ भूमि बदवार परिवार के 16 सदस्यों से खरीदी थी। सौदेबाजी की बातचीत के बाद एग्रीमेंट किया गया ओर अनुबंध किये जाने के बाद अब तक फर्म सभी 16 सदस्यों को 9 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुकी है। जमीन का बाकी भुगतान एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार होना था। इसी बीच एग्रीमेंट में शामिल 16 सदस्यों में 5 सदस्य एग्रीमेंट से मुकर गए। उनका कहना है, फर्म से उन्होंने एग्रीमेंट नहीं किया है, जबकि जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने एग्रीमेंट किया था। पुलिस ने बताया कि फर्म ने एग्रीमेंट के बाद टीएनसीपी में अनुमति के लिए आवेदन लगाया था। इसी बीच एग्रीमेंट में शामिल पांच लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि फर्म से उनका एग्रीमेंट नहीं हुआ है। इसके बाद फर्म के पदाधिकारियों ने ग्राम निवेश कार्यालय पर्यावास भवन के साथ पुलिस से की। जांच के बाद हबीबगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
करोडो का सौदा तय होने के बाद 9 करोड की रकम लेकर एक ही परिवार के पॉच लोग एग्रीमेंट से पलट गये
आपके विचार
पाठको की राय