भोपाल। राजधानी में एक पुलिसकर्मी ने युवती को शादी का झांसा देकर पहले तो तीन साल तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाया फिर उसे छोटी जाति का बताकर शादी करने से इंकार कर दिया। सोशल मीडिया पर हुई फ्रैंडशिप के बाद आरक्षक महिला को घुमाने के बहाने एक घ्रर पर ले गया ओर वहॉ उसके साथ जर्बदस्ती शारिरीक संबध बना डाले। इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी ने महिला को जल्द ही शादी करने का झांसा दिया ओर तीन साल तक महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। बीते दिनों जब पीडीता ने उसपर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने बलात्कार व अजजा की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय महिला की सोशल मीडिया पर तीन साल पहले राहुल जाट नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। राहुल जाट ने महिला को खुद को आरक्षक बताया था, इकसे बाद दोनों के बीच कई दिनों तक चैटिंग चलती रही। इसके बाद राहुल ने युवती को घुमाने के बहाने मिलने बुलाया। युवती जब राहुल से मिलने पहुंची तो वह उसे चर्च गेट जहांगीराबाद इलाके में लेकर गया। ओर यहां एक घर में ठहरने के दौरान राहुल ने महिला के साथ ज्यादती की। दुष्कर्म करने के बाद महिला ने जब इसकी शिकायत थाने में करने की धमकी दी तो राहुल ने उससे कहा कि वह उससे जल्द ही उससे शादी कर लेगा। महिला उसके झांसे में आ गई। आरोप है कि इसके बाद तीन साल वह शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। बीते दिनों महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो राहुल ने खुद को ऊंची जाति का बताते हुए जातिसूचक शब्द कहकर उसका अपमान करते हुए शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से कर दी। पीडीता कि शिकायत पर पुलिस ने राहुल के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपने ब्यानो मे राहुल को आरक्षक बताया है, वह आरक्षक है, या नहीं इस बात की पुष्टि उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगी।
खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवती को दिया शादी का झांसा, तीन साल तक किया रेप
आपके विचार
पाठको की राय