नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही त्रिपुरा की वामपंथी माणिक सरकार के मंत्रियों को गुड गवर्नेंस का पाठ पढ़ाते नजर आएंगे। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुड गवर्नेंस पर अपनी कैबिनेट को संबोधित करने के लिए न्योता दिया है। गौरतलब है कि प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी अगरतला से 70 किलोमीटर दूर ओएनजीसी और त्रिपुरा पावर कंपनी द्वारा बनाई गई 726 मेगावाट क्षमता की पावर यूनिट का उद्घाटन करने आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, उद्घाटन के बाद माणिक सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।
माणिक सरकार अगस्त में भी प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे। तब वह अपनी पार्टी की सेंट्रल कमिटी की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए थे। उस वक्त उन्होंने बताया था कि जल्द ही राज्य के अन्य मुद्दों को लेकर वह दोबारा पीएम से मिलेंगे।
त्रिपुरा की वामपंथी सरकार के मंत्रियों को PM MODI पढ़ाएंगे \'गुड गवर्नेंस\' का पाठ
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय