मुंबई। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने का अनुमान मध्य अगस्त से लगाया जा रहा है। इसी के चलते मुंबई मनपा ने बंद किए जंबो कोविड सेंटर को 12 अगस्त से दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने दी। उन्होंने कहा जिस तरह मरीज की संख्या बढ़ेगी उसको ध्यान में रखते हुए नए बनाए गए कोविड सेंटर भी शुरू किए जाएंगे. मालूम हो कि फरवरी महीने में कोरोना महामारी की शुरुआत होने के बाद मनपा ने अपने अस्पतालो को छोड़कर मरीजो को ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जंबो कोविड सेंटर बनाया। दूसरी लहर आने के बाद जंबो कोविड सेंटर की संख्या बढ़ाई गई। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अगस्त के मध्य से आने की आशंका स्वास्थ्य विशेषज्ञ जता रहे हैं. इसी के चलते मुंबई में आए तौकते तूफान के पूर्व बंद किए गए तीन जंबो कोविड सेंटर मनपा ने दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि दूसरी लहर के बाद मनपा ने दो बड़े जंबो कोविड सेंटर सहित कुछ अन्य जगहों पर भी कोविड सेंटर बनाए है। तीसरी लहर के दौरान मरीजो की संख्या अनुसार बकाया जंबो कोविड सेंटर भी चरणबद्ध तरीके से शुरू किए जाएंगे। मालूम हो कि तौकते तूफान आने की संभावना को देखते हुए मनपा ने अपने तीन जंबो कोविड सेंटर बांद्रा बीकेसी, मुलुंड और दहिसर के कोविड सेंटर बंद कर दिए थे इनमें जिन मरीजों का ईलाज चल रहा था उन्हें सेवन हिल, नेस्को और भायखला कुडास में स्थान्तरित किया गया था. कोरोना की दूसरी लहर के बाद मनपा ने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कांजुर मार्ग और मलाड इनफिनिटी मॉल के पास दो बड़े जंबो कोविड सेंटर जिसकी क्षमता लगभग 2 हजार बेड से अधिक है उन्हें 20 अगस्त के बाद जरूरत के अनुसार शुरू करेगी। मनपा अभी फिलहाल तीन बंद किए बीकेसी, दहिसर और मुलुंड के जंबो कोविड सेंटर 12 अगस्त से शुरू करेगी।
12 अगस्त से मुंबई में दोबारा शुरू होंगे जंबो कोविड सेंटर
आपके विचार
पाठको की राय