अहमदाबाद | गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया ने होलमार्क विशिष्ट पहचान संख्या (एचयूआईडी) नियम को परंपरागत सोनी काम करने वाले स्वर्णकारों के लिए अभिशाप बताया है| उन्होंने कहा कि होलमार्क कानून सोने की खरीदी में ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए जरूरी है, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने एचयूआईडी नियम को अनिवार्य कर परंपरागत सोनी का काम करने वाले स्वर्णकारों की राह मुश्किल कर दी है| नए नियमों के मुताबिक ज्वैलर्स को पहले से आभूषण की डिजाइन का रजिस्ट्रेशन करवाकर एचयूआईडी नंबर प्राप्त करना होता है और उसके पश्चात ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक आभूषण में सामान्य फेरबदल किए जाए तो तभी पुन: पंजीकरण करवाना पड़ता है| मोढवाडिया ने कहा कि जहां ग्राहक आभूषण बनवाते हैं, उसमें कई बार डिजाइन बदलवाते हैं| ऐसी स्थिति में कितनी दफा रजिस्ट्रेशन करवाना और वह भी एक ही वेबसाइट पर, जिस पर देशभर के ज्वैलर्स पंजीकरण करवाते हैं| एक ही आभूषण का बार बार पंजीकरण करवाने से प्रतीक्षा सूची लंबी होती जाती है और ग्राहकों को महीनों तक आभूषण नहीं मिल पाते| सबसे बड़ी मार छोटे ज्वैलर्स पर पड़ती है, क्योंकि एचयूआईडी प्रक्रिया के लिए नया टेकनिकल स्टाफ रखना पड़ेगा और स्टाफ खर्च उठाना उनके लिए संभव नहीं है| कुल मिलाकर आभूषणों का मेकिंग खर्च बढ़ जाएगा और इसका पूरा बोझ ग्राहकों पर पड़ेगा| मोढवाडिया ने कहा कि खासकर छोटे स्वर्णकार समेत समग्र ज्वैलरी उद्योग कोविड 19 और लॉकडाउन के कारण इतिहास की सबसे बड़ी महामंदी का सामना कर रहा है| ऐसे में राहत देकर उद्योगों को पुन: मजबूत करने के लिए भाजपा सरकार जटिल कानूनरूपी हथौड़ा चलाकर ज्वैलरी उद्योग को ध्वस्त करने की साजिश रच रही है|
अर्जुन मोढवाडिया ने एचयूडीआई नियम स्वर्णकारों के लिए बताया अभिशाप
आपके विचार
पाठको की राय