
पटना। अपने बयानों से विवादों में रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने फिर एक बड़बोला बयान दिया है। इस बार उनके निशाने पर रहे उन्हीं के नेता नीतीश कुमार। दरभंगा में एक परियोजना का उद्घाटन करते हुए मांझी ने कहा कि उन्होंने विकास के मामले में नीतीश कुमार से लंबी लकीर खींच दी है। यानि नीतीश के शासनकाल से ज्यादा बिहार में विकास के काम किए हैं।
ये पांचवां मौका है जब जीतन राम मांझी ने ये दावा किया है कि उन्होंने नीतीश कुमार से ज्यादा काम कर दिया है। हालांकि ये दावा वे उन सभाओं में नहीं करते जहां नीतीश मौजूद होते हैं। नीतीश कुमार ने 6 महीने पहले ही मांझी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था।
जीतन राम मांझी ने दरभंगा में पौने दो सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मांझी ने इस मौके पर कहा कि नीतीश बिहार को नर्क से खींचकर विकास के रास्ते पर ले आये, लेकिन उन्होंने आकर और लंबी लकीर खींच दी है। मांझी ने ये दावा किया है कि उन्होंने नीतीश कुमार से ज्यादा काम कर दिया है।