
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि शिव सेना और भाजपा को हिन्दुत्व को बचाए रखने के लिए एकजुट होना चाहिये और सरकार में दोनों को साथ होना चाहिए।
डॉ. स्वामी ने शिव सेना पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के निवास पर जाकर मुलाकात की और दोनों पार्टियां के बीच संबंध सुधारने के लिए बातचीत की। डॉ. स्वामी ने इस व्यक्तिगत मुलाकात बताई और कहा कि दोनों पाॢटयों को हिन्दुत्व के मसले पर एक जुट होना चाहिए। उन्होंने कहा इस मसले को पार्टी के सर्वोपरि अध्यक्ष अमित शाह और नितिन गडकरी के पास ले जाएंगे।
यह उनकी व्यक्तिगत मुलाकात थी। उन्होंने कहा मैं ठाकरे परिवार की तीनों पीढियों को जानता हूं। मैं उद्धव को बाला साहेब ठाकरे ने न होने पर भी 63 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बधायी देने वहां गया था।