नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक नसबंदी कैंप में डॉक्टरों की लापरवाही से 13 मरीजों की मौत के बावजूद प्रशासन अब भी सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब ओडिशा में एक नसबंदी कैंप में साइकिल पंप का इस्तेमाल करने की खबर है।

‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के अनुसार, राज्य सरकार के अंतर्गत बानरपाल सामुदायिक हेल्थ केयर सेंटर में नसबंदी के लिए साइकिल में हवा भरने वाले पंप के इस्तेमाल किया जा रहा है।  राज्य सरकार ने इस बाबत जांच के आदेश दे दिए हैं।

अस्पताल के डॉक्टर महेश चंद्र राउत ने इसे आम बात बताया है। महेश का कहना है कि जरूरी मेडिकल उपकरणों के न होने पर राज्य के ज्यादातर अस्पतालों में पंप का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने अब तक करीब 60 हजार नसबंदी ऑपरेशन किए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से अवॉर्ड भी दिया गया है।