बिलासपुर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने प्रदेश में बिजली की दर पर वृद्धि किये जाने पर कड़े शब्दों में निंदा की है छत्तीसगढ़ में घरेलू बिजली 30 से 70 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो गई है इससे सब यूनिट प्रतिमाह की खपत पर अब ?40 और 300 यूनिट की खपत पर ?130 ज्यादा चुकाना पड़ेगा जिसका असर सीधा सीधा के घरेलू बजट पर पड़ेगा, वही नई दरें 1 अगस्त से लागू कर दी जाएगी
,इस कि गई वृद्धि के विरोध को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी के निर्देशानुसार अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में बिलासपुर नेहरू चौक पर शाम 4 बजे बिजली बिल दर को वापस लेने की मांग को लेकर बिजली बिल की छाया प्रति जला कर अपना विरोध जाहिर किया गया।
अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य नियामक आयोग के द्वारा राज्य में बिजली की औसत दरों में 6त्न , प्रति यूनिट औसत 48 पैसे बढ़ाने के निर्णय को जनविरोधी फैसला करार देते हुए जो आम जनता के साथ अन्याय किया है जो आम जनता बिजली बिल दर में वृद्धि कर श्री भूपेश बघेल ने जो करेंट लगाया है जो बिजली बिल हाफ का झूठा नारा देकर सरकार में आई कॉंग्रेस की सरकार के दोहरे चरित्र को जनता देख रही है महंगाई के दौर में जनता के ऊपर एक और नया बोझ लाद कर जनता के जेब काटने वाली सरकार को 2023 में आम जनता 440 वाट का करेंट लगा कर गिरायेगी
बिलासपुर संभाग अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में किसान का कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ का नारा देकर सरकार बनाई थी लेकिन सरकार वादाखिलाफी करते हुए बिजली बिल हाफ योजना से मुंह मोड़कर उसे 200 यूनिट का झुनझुना पकड़ा कर बाध्यता में कैद कर दिया है उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में बिजली की औसत दरों में 6त्न की वृद्धि की गई है साल 2021 22 के लिए और सदर 6.41 प्रति यूनिट तय की है पिछले साल में दर 5.1त्न थी पिछले साल की तुलना में 48 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा है कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ का धोखा देकर जनता से वोट लिया है और सत्ता में बैठते ही बिजली बिल बढ़ा दी है और अपने वादे को भूल गई है और जनविरोधी निर्णय ले रही है जिसका जनता कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करती है। सरकार यदि बिजली बिल के बड़ी हुई दरों को वापस नहीं लेती है तो अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश भर में जनांदोलन करेगी।
बिलासपुर लोकसभा अध्यक्ष प्रदीप कुर्रे एवं शहर अध्यक्ष बॉबी राज एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिलदार खूंटे ने संयुक्त बयान जारी कर कहा की बीते 2 वर्षों से भयंकर कोरोना त्रासदी के कारण आम जनता के नौकरी चाकरी में वेतन वृद्धि के बजाय वेतन में कटौती हो रही है नौकरी में छटनी हो रही है, लोग नौकरी छोड़कर छोटे मोटे का काम करने को मजबूर है, लोगों का रोजगार ठप्प हो गया है ऊपर से महंगाई और अब बिजली बिल भी बढ़ा देना जनता के साथ कुठाराघात है।
बिजली बिल दर में 6 फीसदी की वृद्धि का निर्णय भोली भाली जनता के साथ अन्याय : जकांछ (जे)
आपके विचार
पाठको की राय