बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक के नौकरी का विज्ञापन वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन के मुताबिक साल 2021 में उत्तीर्ण उम्मीदवार नौकरी के लिए पात्र नहीं हैं। अब इस विज्ञापन को लेकर एचडीएफसी बैंक की ओर से
स्पष्टीकरण आ गया है। एचडीएफसी बैंक की ओर से कहा गया कि यह एक टाइपो एरर है और हमें त्रुटि के लिए खेद है। बैंक के मुताबिक ग्रेजुएट उम्मीदवार साल की परवाह किए बिना आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते आयु मानदंड को पूरा करते हों। बैंक की ओर से ये सफाई सोशल मीडिया पर दी गई है। दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने बैंक के नौकरी विज्ञापन पर सवाल पूछा था। इस विज्ञापन में बैंक ने 3 अगस्त को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स को बुलाया था। यह वैकेंसी तमिलनाडु के मदुरै के लिए थी। विज्ञापन के एक वाक्य- 2021 में पास हुए कैंडिडेट्स योग्य नहीं हैं, पर लोगों को आपत्ति है। इस पर बैंक को ट्रोल किया जा रहा है। यही वजह है कि बैंक को सफाई देनी पड़ी है।
नौकरी योग्य नहीं 2021 के उत्तीर्ण उम्मीदवार, HDFC बैंक ने विवादित विज्ञापन पर दी सफाई
आपके विचार
पाठको की राय