बिलासपुर । नारायणी सेना में देश के अनेक प्रांतों के अध्यक्षों एवं महासचिव की हुई नियुक्ति। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नारायणी सेना के राष्ट्रीय कोरग्रुप की कमेटी की हुई बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिलासपुर निवासी निवासी गोपाल कृष्ण रामानुज दास के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव आदेश यादव की सहमति से इनकी नियुक्ति की गई है। विदित हो कि भगवान श्रीकृष्ण जन्म भूमि आंदोलन को मजबूत बनाने हेतु देश के अनेक राज्यों में नारायणी सेना का गठन किया गया है। प्रत्येक राज्य में 51 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों की समिति बनाई जायेगी, इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष गोपाल कृष्ण रामानुज दास को जवाबदारी सौंपी गई है। गोपाल कृष्ण रामानुज दास को नारायणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर धर्म प्रेमियों एवं युवाओं में खुशी की लहर है।
नगर के गोपाल कृष्ण को नारायणी सेना में मिला प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व
आपके विचार
पाठको की राय