मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरु हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल पारी शुरु करें। शुभमन गिल के चोटिल के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद से ही भारतीय टीम को रोहित के जोड़ीदार की तालाश थी जो मयंक अग्रवाल के सिर में गेंद लगने से ओर मुश्किल हो गयी है। ऐसे में गावस्कर ने कहा कि रोहित के साथ राहुल को पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी देनी चाहिये। गावस्कर ने कहा कि राहुल ने हाल में अभ्यास मैच में शतक भी लगाया था। ऐसे में मुझे लगता है कि राहुल वह बल्लेबाज होना चाहिए जिससे रोहित का जोड़ीदार बनाया जाये। मयंक के लिए 2019 का साल अच्छा रहा पर इससे पहले हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे में वह संघर्ष करते नजर आये थे।
गावस्कर ने कहा, शतक के कारण मुझे लगता है कि राहुल में बहुत आत्मविश्वास होगा। राहुल वह व्यक्ति है जिसे मैं बल्लेबाजी करने के लिए देखूंगा, चैतेश्वर पुजारा क्रम में नहीं। इसके अलावा, यह याद करें कि राहुल ने इंग्लैंड में खेले गये साल 2018 के मैच में द ओवल में शतक लगाया था। इसे ध्यान में रखते हुए राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारा जाना चाहिये।
रोहित के साथ पारी शुरु करें राहुल : गावस्कर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय