सिडनी । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने कहा है कि बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अहम भूमिका निभा सकते हैं। हॉग के अनुसार इस सीरीज में शमी अंतर पैदा कर भारतीय टीम को जीत दिला सकते हैं। होग के अनुसार साल 2018 में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे में भी शमी ने अच्छी गेंदबाजी की थी हालांकि तब उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिले थे पर उन्होंने मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया था। हॉग ने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शमी ने अच्छी गेंदबाजी की थी। वह लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत में शमी के प्रदर्शन् पर सबकी नजरें रहेंगीं। शमी ने पिछली बार शानदार बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उनकी गेंदबाजी को खेलते समय मेजबान बल्लेबाज सहज नहीं थे , ऐसे में इस बार उन्हें ज्यादा विकेट मिल सकते हैं। इस दौरे पर शमी के पास अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे करने का भी मौका है। शमी ने अबतक 51 टेस्ट मैचों में 184 विकेट लिए हैं।