मुंबई: टीवी अभिनेत्री निगार खान रियल्टी टीवी शो बिग बास-8 से बाहर हो गयी हैं. निगार खान पिछले साल की बिग बास की विजेता गौहर खान की बहन हैं.
निगार खान की इस घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. वह इस साल बिग बास के घर से बाहर होने वाली आठवीं प्रतिभागी हैं. अभिनेत्री इस शो में दो हफ्ते से भी कम समय तक रहीं.
बिग बॉस के घर से बाहर जाने के बाद निगार खान ने अपना बिग बम उपेन पर फोड़ा. इस तरह उपेन इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं. निगार को इस बिग बम के तहत सिर्फ सोनाली और उपेन में से किसी एक को नॉमिनेट करना था. हालांकि निगार का कहना था कि अगर उन्हें ऑप्शन नहीं दिया जाता तो वे जरूर ही गौतम और पुनीत इस्सार में से किसी एक को नॉमिनेट करतीं.
निगार खान का कहना था कि इतनी जल्दी घर से बाहर होना उनके लिए शॉकिंग है. इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए डिंपी, निगार, अली और सोनाली नॉमिनेटेड थे.जाते-जाते निगार खान ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि दो हफ्तों में ही घरवालों के मन में उनके लिए इतनी कड़वाहट हो गई है.
बिग बॉस के घर से बाहर हुईं निगार खान, जाते-जाते उपेन को किया नॉमिनेट
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय