नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर परवेज रसूल अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। परवेज के मुताबिक उनका लक्ष्य वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होना है। उनका कहना है कि वर्ल्ड कप से पहले काफी घरेलू मैच खेले जाने हैं और इन मैचों में मैं अपने टीम के लिए और खुद के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं जिससे कि मैं एक बार फिर से भारतीय टीम का हिस्सा बन सकूं।

परवेज रसूल को बीसीसीआइ ने लाला अमरनाथ अवॉर्ड से नवाजा है। ये अवॉर्ड उन्हें वर्ष 2013-14 रणजी मैचों में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के तौर पर दिया गया है। नौ रणजी मैचों में 663 रन और 27 विकेट लेने वाले रसूल का कहना है कि सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के लिए लाला अमरनाथ अवॉर्ड हासिल करना किसी भी क्रिकेटर से लिए बड़े सम्मान की बात है। खासतौर से यह मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इतिहास में पहली बार जम्मू-कश्मीर के किसी क्रिकेटर को ऐसा सम्मान मिला है। रसूल ने भारत के लिए 15 जून को ढांका में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच खेला था जहां उन्होंने दो विकेट लिए थे।