नई दिल्ली। टीम इंडिया के डायरेक्टर और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को करारा जवाब दिया है. शास्त्री ने कहा कि मैकग्रा जो बोल रहे हैं, बोलने दीजिए उन्हें थोड़ी ही गेंदबाजी करनी है.
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले ही मैकग्रा ने कहा था कि टीम इंडिया मेजबान टीम को चुनौती भी नहीं दे पाएगी और सीरीज 0-4 से गंवा देगी. रवि शास्त्री से जब मैकग्रा की इस टिप्पणी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने तीखा जवाब देते हुए कहा, 'आपने क्या बोला मैकग्रा 4-0... वो (मैकग्रा) अपनी बात बोलने के लिए स्वतंत्र हैं. वो थोड़े ही वहां बॉलिंग करेंगे, उन्हें जो बोलना है बोलने दो.'
एम एस धोनी के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाने और विराट कोहली की कप्तानी के बारे में शास्त्री से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमारे पास कोई और चारा नहीं था. पिछले कुछ सालों में धोनी ने कम ही मैच मिस किए हैं. ये उसके लिए अच्छा है कि वो वापसी के लिए खुद को समय दें. हमें वहां अपने बेस्ट ऑप्शन के साथ जाना था. विराट अपने पहले टेस्ट मैच की कप्तानी करेंगे लेकिन उनकी कप्तानी देखकर आपको ऐसा लगेगा कि वो 25 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं.'
भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप वाले बयान पर रवि शास्त्री ने ग्लेन मैकग्रा को लताड़ा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय