नई दिल्ली : दिल्‍ली एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. जेट एयरवेज के दिल्‍ली-भोपाल के विमान के इंजन में टेकऑफ के वक्‍त आग लग गई. फ्लाइट में 80 यात्री सवार थे. आग पर काबू पा लिया गया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. विमान जब दिल्ली एयरपोर्ट से भोपाल के लिए उड़ान भर रहा था, उस वक्त यात्रियों ने प्लेन के विंग में आग लगी देखी. यात्रियों ने फौरन इसकी जानकारी केबिन क्रू को दी. आग की जानकारी मिलते ही प्लेन को रोक लिया गया और आग लगने की जानकारी कंट्रोल रूम में दी गई. भोपाल जा रहे यात्रियों को विमान से निकालकर दूसरे विमान से भोपाल भेजा गया. घटना गुरुवार सुबह 6.15 की है.