पटना। सावन भले ही सूखे में बीत गया हो लेकिन भादो का पहला चरण उस सूखे के निशान तक को मिटा रहा है। पहले दिन से ही सूबे में जबरदस्त बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में राजधानी पटना में करीब 178 मिमी. बारिश रिकार्ड की गई। पटना के अलावा बिहार के दूसरे हिस्सों में भी जबरदस्त बारिश हो रही है। भागलपुर में 98.4 मिमी., गया में 60 मिमी. और पूर्णिया में 60.5 मिमी. बारिश रिकार्ड की गई है।
लगातार हो रही बारिश की वहज से राजधानी समेत दूसरे इलाकों में भारी जलभराव हो गया। पटना की सडकों पर करीब आधा फीट पान लगा हुआ है जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। गली मोहल्लों में इससे भी बदतर हालत हो चुके हैं। पानी भर जाने के कारण लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। बारिश की वजह से पटना के अनीसाबाद में गुरुवार सुबह कई घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रही। बारिश का सबसे बुरा असर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर पड़ा है।
गांधी मैदान में भरे पानी को निकालने की कोशिशें जोरों पर हैं। लेकिन लगातार हो रही बारिश से इस काम में काफी परेशानी हो रही है। एनसीसी के अधिकारी भी गांधी मैदान से पानी निकालने में जुटे हुए हैं। रामनगर में गंडक नदी कटाव करने लगी है तो समस्तीुपुर के रसूलपुर में गंगा की धार तेज हो गई है। नेपाल की सीमा रक्सौल में भारी बारिश से परेशान लोग अपना समान लेकर दूसरी जगह जाने लगे हैं। वहीं भागलपुर और गया में भी बारिश से बुरा हाल है। शहर के ज्यादातर हिस्सों में झील जैसा नजारा देखने को मिल रहा है।
बिहार में मूसलाधार बारिश, गांधी मैदान समेत शहर में कई जगह भरा पानी
आपके विचार
पाठको की राय