काइरो। इजरायल और हमास गाजा को लेकर जारी संघर्ष विराम को अगले पांच दिनों तक अस्थायी तौर पर बढ़ाने के लिए सहमति जता दी है। यह घोषणा मिस्र की राजधानी में फिलहाल जारी संघर्ष विराम के खत्म होने से पहले दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद बुधवार को हुई।
इस समझौते पर दोनों पक्ष सहमत थे कि परोक्ष रूप से दोनों देशों के बीच मतभेदों को सुलझाने और शांति स्थापित करने के लिए पांच दिन का और समय दिया जाए। मिस्र के विदेश मंत्री ने एक बयान जारी कर बताया कि बातचीत का अहम मुद्दा दोनों देशों के बीच पूरी तरह शांति स्थापित करने का था। इस घोषणा के बाद इजरायल और फिलिस्तीन के प्रतिनिध अपने-अपने देश लौट गए।
गौरतलब है पिछले हफ्ते फिलिस्तीन के प्रतिनिध ने मांग की थी कि इजरायल के गाजा से तुरंत हटने और स्थायी संघर्ष विराम की घोषणा की जाए।