लंदन। ब्रिटेन के अधिकांश लोग अपने सेक्स जीवन से संतुष्ट नहीं हैं। इस बात का खुलासा एक सर्वेक्षण में हुआ है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि चार व्यक्तियों में से एक ने स्वीकार किया कि वे जीवन में एक समय निराश हुए और पांचवें ने ठगे जाने का अहसास होने की बात बताई।
मजेदार बात है कि करीब तीन में से एक पुरूष ने और पांच में से एक महिला ने दावा किया कि उनके 10 से ज्यादा जोड़ीदार से यौन संबंध रहे हैं। यह सर्वेक्षण ब्रिटेन के सबसे बड़े रिश्ता परामर्श न्यास फर्म रिलेट ने जारी किया है।
सर्वेक्षण में खुलासा किया गया है, जब हम अपने यौन जीवन पर ध्यान देते हैं तो ऐसा लगता है कि हम बंटे हुए हैं। जिन लोगों पर सर्वेक्षण किया गया उनमें से करीब आधे ने स्पष्ट या अत्यंत संतुष्ट यौन जीवन होना स्वीकार किया, लेकिन पर्याप्त अल्पसंख्यक ने उम्मीद पूरी नहीं होने का अनुभव जाहिर किया।