सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सर्चिंग कर रहे विभिन्न सुरक्षाबलों के जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग की, जिसमें सात जवान घायल हो गए. जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.

जवाबी कार्रवाई में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है. नक्सली हमले में घायल हुए जवानों को लेने गए वायुसेना के हेलिकॉप्टर पर भी नक्सलियों ने गोली दागी जिससे उस पर तैनात एक गनर जख्मी हो गया. जानकारी मिलने तक देर रात मुठभेड़ जारी थी.

चिंतागुफा इलाके में पिछले दो दिन से सीआरपीएफ, कोबरा और जिला बल के जवानों का सर्चिंग ऑपरेशन चल रहा है. शुक्रवार को दोपहर बाद जवान जब तुंगेमड़का के जंगलों में पहुंचे तो घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.

वहीं इसके बाद घायल जवानों को लेने एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर गरुण गया था. हेलिकॉप्टर पर भी नक्सलियों ने फायरिंग की. इससे हेलिकॉप्टर में बैठे जवान मुकेश तिवारी को गोली लग गई.