लखनऊ। सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने भी आदर्श ग्राम योजना के तहत पल्हनी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले तमौली गांव को गोद लिया है। मुलायम सिंह यादव ने इसकी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी। गौरतलब है कि मुलायम सिंह आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं।

मुलायम सिहं के तमौली गांव को गोद लेने के बाद यहां के ग्रामीणों में काफी खुशी है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदर्श ग्राम योजना के तहत हर सांसद से एक गांव को गोद लेने की अपील की थी जिससे कि इन गांवो की तस्वीर बदल सके।

वहीं सपा जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने बताया कि गांव की आबादी छह हजार के करीब है। उन्होंने बताया कि तमौली गांव शहर के काफी करीब है बावजूद इसके इस गांव का आजतक विकास नहीं हो पाया है। लेकिन उम्मीद है मुलायम सिंह के इस गांव को गोद लेने के बाद गांव की तस्वीर बदलेगी।