चंदौल। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक रात में ही 3 एनकाउंटर हुए। इस दौरान चार बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों से तीन पिस्टल, एक तमंचा लगभग 2 लाख रुपये और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों में चंदौली जिले के सकलडीहा सर्किल क्षेत्र में एक गैंग सक्रिय हो गया था। यह बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बना रहा था। पुलिस ने पहले रविवार को सदर कोतवाली के शिवगढ़ इलाके से मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को पकड़ा और उनकी निशानदेही और सूचना पर पुलिस ने जाल बिछा कर जिले में देर शाम से ही सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। 
  जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली पुलिस दिघवट गांव के समीप चेकिंग के दौरान दो बाइक से चार बदमाश आते दिखें।
पुलिस को देखकर एक बाइक पर सवार दो बदमाश मौके से भाग निकलें। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने के बाद एक अन्य बाइक पर सवार दो बदमाशों में से एक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाते हुए खेतों की तरफ भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस को बदमाश के पास से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई। फायरिंग के दौरान बदमाश की गोली पुलिस की जीप में लगी जिसे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। बदमाश के फरार होने की जानकारी वायरलेस पर मिलते ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस अलर्ट हो गई। दिघवट गांव से मुठभेड़ के दौरान फरार बदमाश सकलडीहा कोतवाली के पीथापुर गांव पहुंचा ही था कि वहां चेकिंग कर रही पुलिस टीम से उसका सामना हो गया। बदमाश द्वारा फायरिंग की गई गोली सकलडीहा कोतवाल के बुलेट प्रूफ जैकेट जा लगी। सकलडीहा कोतवाल बाल-बाल बच गए। इस दौरान जवाबी फायरिंग में बदमाश को पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज गया है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में कृष्णा पर 25 हजार, अरुण पर 25 हजार और अंकुर पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में घायल और गिरफ्तार चारों बदमाशों पर पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि चारों बदमाशों को अस्पताल भर्ती कराया गया, साथ की घटना में घायल आरक्षी अंकुर का भी इलाज चल रहा है।