
इंदौर जहरीली शराब कांड
आईजी इंदौर तीन सप्ताह में दें जवाब
इन्दौर शहर के बार और होटल में शराब बेचने वाले मुख्य आरोपी विदुर नगर निवासी राहुल तावडे उर्फ बंटी की जहर खाने से मौत हो गई। राहुल बीते शुक्रवार की देर रात द्वारिकापुरी थाने में सरेंडर करने पहुंचा था। शनिवार की सुबह उसकी अचानक मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि आरोपी बाहर से ही जहर खाकर आया था। वह थाने के बाहर ही था कि उसे उल्टियां होने लगीं, उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जबकि परिजनों ने पुलिस द्वारा राहुल को प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) इंदौर से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।