
भिण्ड जेल हादसा
डीजीपी जेल तीन सप्ताह में दें जवाब
जिला जेल भिण्ड में बीते शनिवार की सुबह बडा हादसा हो गया। बैरक की छत और दीवार गिरने से 21 कैदी मलबे में दब गये। 20 कैदी जिला अस्पताल भिण्ड के स्पेशल वार्ड में भर्ती हैं। यहां से 234 कैदियों को सेन्ट्रल जेल ग्वालियर शिफ्ट कर दिया गया है। मामले में त्वरित संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक, जेल एवं सुधारात्मक सेवायें, भोपाल तथा जिला जेल अधीक्षक, भिण्ड से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।