बिलासपुर/तखतपुर नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित मक्कड़ कांप्लेक्स के पास व मंडी चौक स्थित गौरव पथ के प्रवेश द्वार में सड़क जर्जर हालत है इसको लेकर  भाजपा नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल सहित कार्यकताओं ने गौरव पथ सहित मक्कड़ काम्प्लेक्स के पास गड्ढे को लेकर रैली निकाल कर हर गड्ढों में धान लगाया गया 
साथ ही मक्कड़ काम्प्लेक्स के पास से नगर पालिका के खिलाफ मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए वही नगर पालिका होश में आओ के नारे के साथ रैली निकालकर नगर में जहां जहां गड्ढे है वहां पहुँचकर भाजपा नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन के नेतृत्व में धान लगया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन, मुन्ना साहू, विश्वनाथ यादव, राजेश सोनी, ओमकार सोनी, अजय यादव, संदीप साहू, काशी देवांगन, प्रदीप गुप्ता, नरेंद्र रात्रे, संतोष लोकचंदनी सहित अन्य उपस्थित रहे।  नगर के इतिहास में पहली बार नगर में हर पार्टी द्वारा अपनी अपनी ओर से विरोध समय समय मे करते है, लेकिन गौरव पथ व मक्कड़ काम्प्लेक्स, गांधी पुतला, नया बस स्टैंड सहित अन्य जगहों में गड्ढे को लेकर भाजपा नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने अनोखी पहल करते हुए अपनी पार्टी के साथ गड्ढे में धान लगया जो तखतपुर के इतिहास में पहली बार है इसकी चर्चा नगर में जोरो पर चल रहा है और हर तरह भाजपा नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन का तारीफ कर रहे है।
आम लोगों का मिला समर्थन..गड्ढों को लेकर भाजपा पार्टी सहित नगर के आम लोगों में भी भारी आक्रोश है। भाजपा नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन के साथ मिलकर आम लोगों ने भी गड्ढे में धान लगा कर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रकार देखा जा सकता है कि गड्ढे को लेकर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के प्रति कितना विरोध है।