नयी दिल्ली। एनडीए की सरकार ने सत्ता में आने से पहले ही ये साफ कर दिया था कि उनकी सरकार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पकड़कर भारत लाएंगी। अपने इसी वादे को पूरा करने में जुटी भारत सरकार को दाऊद का पता मिल गया है।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रायोजित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान दाऊद इब्राहिम को पनाह दे रहा है। उन्होंने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन इस वक्त पाक-अफगान सीमा पर रह रहा है।

राजनाथ सिंह ने पाक के साथ मधुर संबंध बनाने की पेशकश करते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते बनाना चाहता है, लेकिन लगता है इस्लामाबाद नई दिल्ली से दोस्ताना संबंध रखने का इच्छुक नहीं है।

हिन्दुस्तान टाईम्स लीडरशिप सम्मिट में गृह मंत्री ने कहा कि भारत में आतंकवाद घरेलू नहीं बल्कि यह पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा समर्थित है। राजनाथ सिंह ने पाक पर आतंकवाद को प्रयोजित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान कहता है कि शासन इतर तत्व इसमें शामिल हैं। लेकिन क्या आईएसआई शासन इतर तत्व है। आईएसआई आतंकवाद को मदद दे रही है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत दाऊद को सौंपने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाए हुए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा भारत से पहले कश्मीरी अलगाववादियों से बातचीत करने के बयान पर पलटवार करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान का रूख साफ है तो हमारा रुख भी साफ है।