बिलासपुर । निर्माणाधीन पुल से गिर कर मजदूर हुआ घायल, ग्राम रहटाटोर के शिवनाथ नदी पर बन रहा है पुल, 5 अप्रैल को मजदूर प्रदीप यादव काम करने के लिए सरगुजा से आया था, 18 अप्रैल को कार्य के दौरान मजदूर गिर गया जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गया, ठेकेदार अशोक कुमार मित्तल ने नही कराया इलाज, घायल मजदूर ने ठेकेदार पर सेफ्टी नही देने का लगाया गंभीर आरोप, 3 माह बीत जाने के बाद भी ठेकेदार नही ले रहे सुध, घायल मजदूर पचपेड़ी थाना पहुच कर ठेकेदार के खिलाफ दी शिकायत, नियम को तक पर रख कर करा रहा है काम, शेतु विभाग के अधिकारियो पर उठ रहे है सवाल, कछुए की चाल से बन रहा है पुल 2017 से शुरू हुआ है जो अब तक नही बन पाया है, अधूरे पुल से 10 गांव के 10 हजार लोग हो रहे है परेशान।
मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम राहटाटोर के शिवनाथ नदी पर पुल बनाया जा रहा है जिसका ठेका अशोक कुमार मित्तल को मिला है जो कछुए की चाल से बन रहा है 2017 में शुरू हुआ पुल आज भी अधूरा है जिससे 10 गांव के लगभग 10 हजार लोग प्रभावित है।
अधूरे पुल को एक बार फिर शुरू किया गया इसी बीच सरगुजा से आये मजदूर 18 अप्रैल को दुर्घटना का शिकार हो गया दुर्घटना में मजदूर की रीढ़ की हड्डी टूट गया जिसका इलाज ठेकेदार द्वारा कराने की बात कही गई थी लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी ध्यान नही दिया जा रहा है जिसकी शिकायत के लिए घायल मजदूर पचपेड़ी थाना पहुच कर ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है मजदूर ने ठेकेदार पर सेफ्टी समान नही देने का गंभीर आरोप लगाया है।