नई दिल्ली: पंचकुला से गिरफ्तार किए गए संत रामपाल को पुलिस थाने ले गए है। थाने लेजाते वक्त संत रामपाल ने अपने उपर लगे आरोपों का खारिज करते हुए कहा कि मेरे उपर लगए सारे आरोप झूठे है। हिंसा और हंगामे में मेरा हाथ नहीं है। रामपाल ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि मैंने किसी को बंधक नहीं बनाया।
उधर संत रामपाल को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से आज करारा झटका लगा। कोर्ट ने रामपाल की जमानत याचिका खारिज कर दी है। रामपाल ने दो दिन पहले ही जमानत याचिका दायर की थी। आपको बता दें कि रामपाल पर 2006 में हुए मर्डर का केस चल रहा है। रामपाल इस मामले में साल 2008 से जमानत पर था।
संत रामपाल ने आरोपों को नकारा,कहा- \'सारे आरोप झूठे\'
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय