फरीदाबाद । अगले साल शहर से शुरू हो रही मेट्रो से एक घंटे में एयरपोर्ट पहुंचा जा सकता है। मेट्रो के तीसरे चरण में तैयार हो रही वाइएमसीए से बदरपुर और बॉटेनिकल गार्डन (नोएडा) से जनकपुरी तक बन रहे रूटों के आपस में मिलने के बाद यह संभव हो पाएगा। इसके लिए शहर के लोगों को कालका जी मंदिर मेट्रो स्टेशन पर उतर कर बॉटेनिकल गार्डन से आ रही मेट्रो पर सवार होना पड़ेगा।
अभी शहर से दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट तक आना जाना काफी परेशानी भरा है। रोड से एयरपोर्ट तक आने जाने में शहर के लोगों को दो से तीन घंटे का समय लग जाता है। लोगों को पहले दक्षिण दिल्ली और फिर बदरपुर से फरीदाबाद तक जाम ङोलना पड़ता है। वहीं, मेट्रो से एयरपोर्ट तक जाने के लिए पहले शहर के लोगों को बदरपुर तक जाना पड़ता है, इसके बाद बदरपुर से केंद्रीय सचिवालय, केंद्रीय सचिवालय से नई दिल्ली और फिर नई दिल्ली से एयरपोर्ट मेट्रो से एयरपोर्ट जाना पड़ता है। इसमें बदरपुर से एयरपोर्ट तक मेट्रो से भी पहुंचने में डेढ़ घंटे से अधिक समय लगता है, जबकि बदरपुर तक पहुंचने में शहर के लोगों को 15 मिनट से आधा घंटा लग जाता है।
तीसरा चरण पूरा होने के बाद शहर के लोग यदि वाइएमसीए स्टेशन से बैठते हैं तो उन्हें 16वें स्टेशन यानी कालकाजी स्टेशन पर उतरना होगा और वहां से नोएडा-कालिंदी कुंज से आ रही मेट्रो पर बैठना होगा। इसके बाद वहां से 12वें मेट्रो स्टेशन इंदिरा गांधी डोमेस्टिक एयरपोर्ट (टर्मिनल वन-डी) पर उतरना होगा।
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक अभी एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचने में मेट्रो को डेढ़ से दो मिनट का समय लगता है। ऐसे में लोगों को 28 स्टेशनों से होकर गुजरना होगा और इसमें 56 मिनट से कम समय लगेगा, जबकि दो से चार मिनट का समय कालकाजी स्टेशन पर इंटरचेंज करने में लग सकता है।
हालांकि अभी एयरपोर्ट मेट्रो से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट तक पहुंचा जा सकता है, लेकिन डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर स्टेशन तीसरे चरण में ही बनेगा। ऐसे में, डोमेस्टिक एयरपोर्ट से इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने के लिए फीडर बस का सहारा लेना पड़ेगा।राजू सजवान , फरीदाबाद1अगले साल शहर से शुरू हो रही मेट्रो से एक घंटे में एयरपोर्ट पहुंचा जा सकता है। मेट्रो के तीसरे चरण में तैयार हो रही वाइएमसीए से बदरपुर और बॉटेनिकल गार्डन (नोएडा) से जनकपुरी तक बन रहे रूटों के आपस में मिलने के बाद यह संभव हो पाएगा। इसके लिए शहर के लोगों को कालका जी मंदिर मेट्रो स्टेशन पर उतर कर बॉटेनिकल गार्डन से आ रही मेट्रो पर सवार होना पड़ेगा।
अभी शहर से दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट तक आना जाना काफी परेशानी भरा है। रोड से एयरपोर्ट तक आने जाने में शहर के लोगों को दो से तीन घंटे का समय लग जाता है। लोगों को पहले दक्षिण दिल्ली और फिर बदरपुर से फरीदाबाद तक जाम ङोलना पड़ता है। वहीं, मेट्रो से एयरपोर्ट तक जाने के लिए पहले शहर के लोगों को बदरपुर तक जाना पड़ता है, इसके बाद बदरपुर से केंद्रीय सचिवालय, केंद्रीय सचिवालय से नई दिल्ली और फिर नई दिल्ली से एयरपोर्ट मेट्रो से एयरपोर्ट जाना पड़ता है। इसमें बदरपुर से एयरपोर्ट तक मेट्रो से भी पहुंचने में डेढ़ घंटे से अधिक समय लगता है, जबकि बदरपुर तक पहुंचने में शहर के लोगों को 15 मिनट से आधा घंटा लग जाता है।
तीसरा चरण पूरा होने के बाद शहर के लोग यदि वाइएमसीए स्टेशन से बैठते हैं तो उन्हें 16वें स्टेशन यानी कालकाजी स्टेशन पर उतरना होगा और वहां से नोएडा-कालिंदी कुंज से आ रही मेट्रो पर बैठना होगा। इसके बाद वहां से 12वें मेट्रो स्टेशन इंदिरा गांधी डोमेस्टिक एयरपोर्ट (टर्मिनल वन-डी) पर उतरना होगा।
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक अभी एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचने में मेट्रो को डेढ़ से दो मिनट का समय लगता है। ऐसे में लोगों को 28 स्टेशनों से होकर गुजरना होगा और इसमें 56 मिनट से कम समय लगेगा, जबकि दो से चार मिनट का समय कालकाजी स्टेशन पर इंटरचेंज करने में लग सकता है।