भोपाल। राजधानी के कोलार थाना इलाके मे परचित युवती द्वारा युवक के परिवार वालो को अशीलल मैसैज करते हुए उन्हे बदनाम करने की धमकी देकर हजारो की रकम ऐंठने का मामला सामने आया है। मामले मे पुलिस युवक की शिकायत पर उसकी महिला दोस्त पर आईटी एक्ट का मामला दर्जकर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। पीडीत युवक ने पुलिस को बातया कि उसके नाम से फर्जी फेसबुक और वाट्सएप्प आईडी बनाकर महिला उसके परिवार वालो को आपत्तिजनक मैसेज कर रही है। इतना ही नहीं मैसेज न करने के बदल में साढ़े छह हजार रुपए भी ले चुकी है। ओर अब अधिक रकम की मांग करते हुए रकम न देने पर वो लड़के को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। महिला को पूर्व में नोटिस भेजा गया था, लेकिन महिला ने नोटिस को नजरअंदाज कर दिया। जिसके बाद में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। कोलार थाना पुलिस ने बताया कि आर्मस्टैट फाइन एवेन्यू कोलार निवासी लोकेंद्र सिंह चौहान ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया था, कि उनकी पूर्व परिचित राधा आचार्य गुना में रहती है। उनकी राधा से पहले दोस्ती थी। लोकेंद्र की शादी हो चुकी है। लोकेंद्र का आरोप है, कि राधा उन्हें परेशान करने के लिए उनकी फेसबुक आईडी और व्हाट्एएप्प आईडी बनाकर रिश्तेदारों को अश्लील मैसेज कर रही है। यूवती उनके किरदार को लेकर भी अनर्गल बातें लिखती है। इसके साथ ही आए दिन फोन कर उन्हें धमकाती है। पूर्व में आरोपी युवती चुप रहने के ऐवज में युवक से साढ़े 6 हजार रुपए ऐठ चुकी है। अब वह अधिक रकम देने की मांग करने लगी। वहीं रकम ने देने पर वो उसे बदनाम करने की धमकी देती है। आए दिन की हरकतों से तंग आकर पीडीत युवक ने आखिरकर मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की थी। जांच के बाद में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर लिया है।