भोपाल। राजधानी के ईटखेड़ी थाना इलाके मे स्थित भोपाल कोल्ड स्टोर में सोमवार शाम बुजुर्ग के सिर पर लोहे की सीढ़ी गिरने से उनकी मौत हो गई थी। मामले मे पुलिस ने मर्ग जांच के बाद एक लोडिंग ऑटो चालक पर मामला दर्ज किया है। हादसे की जॉच के दौरान यह बात सामने आई कि कोल्ड स्टोर में आम रखने आए ऑटो चालक की लापरवाही से ऑटो सीढ़ी पर टकराया था और सीढ़ी बुजुर्ग के सिर पर गिर गई। सिर में लोहे की सीढ़ी गिरने से गंगाराम की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार 78 साल के गंगाधर मेहर गांधी नगर में रहते थे। वे लंबे समय से लांबाखेड़ा-इस्लाम नगर के बीच बने भोपाल कोल्ड स्टोर में चौकीदारी कर रहे थे। सोमवार शाम वे भोपाल कोल्ड के गेट के पास बैठे थे, तभी वहां से एक लोडिंग वाहन गुजरा। वाहन के संपर्क में गेट के पास रखी लोहे की सीढ़ी आ गई। लोडिंग वाहन से टक्कर लगते ही सीढ़ी बुजुर्ग चौकीदार गंगाधर के सिर पर गिरी थी। सिर पर सीढ़ी गिरने से उन्हें गंभीर चोट आई और वहां मौजूद लोग उन्हें निजी अस्पताल पहुंचे, जहॉ डॉक्टरो ने शुरुआती चेकअप के बाद ही गंगाधर को मृत घोषित करते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच के बाद मामला दर्ज किया है।
बुजुर्ग की मौत के मामले मे ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज
आपके विचार
पाठको की राय