इंटर्नशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण सम्पन्न
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा एक से 28 जुलाई तक (चार सप्ताह) की अवधि हेतु आयोजित इंटर्नशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत विधि संकाय के 15 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिलाया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें मानव अधिकार एवं आयोग की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुये आयोग की सभी गतिविधियों का व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। आज सम्पन्न हुये प्रशिक्षण के सफल प्रशिक्षणार्थियों को आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन द्वारा उनके प्रशिक्षण प्रतिवेदन के अवलोकन उपरांत उन्हें प्रमाण पत्र दिये गये।