जयपुर । रक्षाबन्धन के पर्व पर महिलाएं एवं बालिकाएं रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है। रक्षाबन्धन के दिन 22 अगस्त को रोडवेज की सभी साधारण एवं एक्सप्रेस बसों (एसी, वोल्वो एवं ऑल इंडिया परमिट वाली बसों को छोडक़र) में राजस्थान की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली महिलाएं एवं बालिकाएं इस नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकेंगी।
मुख्यमंत्री ने प्रारूप को दी मंजूरी:- प्रदेश में पुराने सरकारी जन उपयोगी भवनों की मरम्मत के लिए ’बिल्डिंग इन्फ्रा मेन्टिनेंस फण्ड’ बनाया जाएगा। इस फण्ड के माध्यम से आगामी दो वर्षों में करीब 500 करोड़ रूपए के कार्य ऐसे जन उपयोगी भवनों में कराए जाएंगे जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के तहत गठित होने वाले इस फण्ड के संचालन के लिए जारी होने वाले दिशा-निर्देशों के प्रारूप को मंजूरी दे दी है। इस फण्ड का संचालन वित्त (व्यय) विभाग द्वारा किया जाएगा।
रक्षाबन्धन पर रोडवेज की बसों में महिलाओं को मिलेगी नि:शुल्क यात्रा सुविधा
आपके विचार
पाठको की राय