
मुंबई । दिग्गज फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज का वित्त वर्ष 2021-22 की 30 जून 2021 को समाप्त पहली तिमाही में मुनाफा एक फीसदी की गिरावट के साथ 570.8 करोड़ रुपए पर रहा है जो कि इसके पिछले साल की पहली तिमाही में 579 करोड़ रुपए पर रहा था। पहली तिमाही में कंपनी की आय में 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 4,919 करोड़ रुपए पर आ गई है जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी की आय 4,417.5 करोड़ रुपए पर रही थी। साल-दर-साल आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का एबिटिडा 1,162.2 करोड़ रुपए से घटकर 1,019 करोड़ रुपए पर आ गया है जबकि एबिटिडा मार्जिन 26.3 फीसदी से घटकर 20.7 फीसदी पर आ गई है।