नई दिल्ली । डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली देश की बड़ी कंपनी पेटीएम कारोबार बढ़ाने के लिए 20,000 से अधिक फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव की नियुक्ति करने जा रही है। पेटीएम अपने आईपीओ से पहले यह नियुक्ति करने जा रही है। फिनटेक कारोबार करने वाली पेटीएम अपने प्रतिद्वंद्वियों से मिल रहे जोरदार प्रतियोगिता की वजह से यह कदम उठाने जा रही है। भारत में फोन पे और गूगल पे जैसी कंपनियां पेटीएम को कड़ी चुनौती दे रही हैं। पेटीएम अक्टूबर तक अपना 16,600 करोड़ रुपए का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ला सकती है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पेटीएम ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के पास 15 जुलाई को आइपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं। इस पर सेबी की प्रतिक्रिया सितंबर के मध्य तक मिलने की उम्मीद है। इसके बाद पेटीएम जल्द से जल्द लिस्टेड होना चाहती है।