मुंबई । अभिनेत्री गीता बसरा और क्रिकेटर हरभजन सिंह हाल ही में दूसरे बच्चे के माता-पिता बने हैं। अब हरभजन और गीता ने प्रशंसकों को अपने बेटे के नाम की जानकारी दी है। गीता ने कहा है कि उनके बेटे का नाम जोवान वीर सिंह प्लाहा है। जो तस्वीर गीता ने साझा की है उसमें उनकी बेटी हिनाया अपने छोटे भाई को गोद में लिए दिख रही है। दोनो ही भाई-बहन इस तस्वीर में बेहद प्यारे लग रहे हैं। तस्वीर में हालांकि जोवान का चेहरा नहीं नजर नहीं आ रहा है। अब गीता के इस पोस्ट पर लोगों का प्यार उन्हें मिल रहा है। प्रशंसक अपने-अपने अंदाज में इस परिवार को बधाई भी दे रहे हैं। इससे पहले 10 जुलाई को गीता और हरभजन के वहां इस बच्चे का जन्म हुआ था। इस अभिनेत्री ने एक प्यारा वीडियो भी शेयर किया था जो काफी वायरल हुआ था।
गीता बसरा और हरभजन ने बेटे का नाम रखा जोवान
आपके विचार
पाठको की राय