बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में बस पर सवार 18 यात्रियों की मृत्यु हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दु:ख जताया है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक को मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। 
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने घटना स्थल से लौटने के बाद बताया कि बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजामार्ग पर कल्याणी नदी के पुल पर रात करीब एक बजे डबल डेकर बस का एक्सल टूट गया। ड्राइवर ने किसी तरह बस को पुल पर ही सड़क किनारे खड़ा कर चालक-परिचालक उसे सुधारने की कोशिश करने लगे। 
उसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कई बस यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। 
हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने 11 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया। इस दौरान 7 और लोगों ने दम तोड़ दिया। 15 से अधिक घायल यात्रियों का लखनऊ और बाराबंकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है उन्होंने बताया बस पर 65 यात्री सवार थे, जिसमें अधिकांश सीतामढी और सहरसा के रहने वाले हैं, कुछ लोगों के अभी बस के नीचे दबे होने की आशंका है।
पीएम मोदी ने इस हादसे के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की। उन्होंने ट्वीट किया-उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं। मुख्यमंत्री योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है। मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है और प्रशासन को पीड़ितों को हर संभव सहायता तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।