टोक्यो । भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल टोक्यो ओलंपिक खेलों में हार के बाद भी निराश नहीं हैं। शरत ने कहा है कि चीन के दिग्गज खिलाड़ी मा लोंग के खिलाफ उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। शरत ने गत विश्व और ओलंपिक चैंपियन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके यह दिखा दिया कि वह अब भी अपने खेल में शीर्ष पर हैं। चीन के अनुभवी खिलाड़ी के खिलाफ राउंड आफ 32 मुकाबले में अपने प्रदर्शन से शरत को भरोसा हो गया है कि वह अगले ओलंपिक में भी हिस्सा ले पाएंगे। शरत ने कहा, ‘‘मैंने सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया और यह मेरे सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक खेल थे, मैं जिस तरीके से खेला उसके कारण ही यह संभव हुआ। मैं यहां अगर किसी चीज को बदलना चाहूंगा तो वह ड्रॉ है। अगर इस स्थिति में कोई भी अन्य खिलाड़ी मेरे सामने होता तो मेरे पास क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने का अवसर होता। ’’शरत स्वयं भी हैरान हैं कि वह सटीक और तेजतर्रार फोरहैंड और बैकहैंड विनर लगाने में सफल रहे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चीनी खिलाड़ी पर जिस तरह का दबाव डालने में सफल रहा उससे मैंने यह मुकाबला तकरीबन जीत ही लिया था।’’
शरत ने कहा, ‘‘यह पूरा मुकाबला चीनी खिलाड़ी पर दबाव डालने से जुड़ा था। मैं दुर्भाग्यशाली रहा कि तीसरा गेम नहीं जीत पाया, अन्यथा यह बिलकुल अलग तरह का मुकाबला होता।’’ दूसरे गेम में जीत दर्ज करने के बाद शरत ने तीसरा गेम 11-13 से खो दिया। शरत ने कहा, ‘‘अब तक का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट। बेहद खुश हूं कि अधिक उम्र होने के बावजूद मैं इस तरह का खेल दिखा पाया।’’
चीनी खिलाड़ी के खिलाफ मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया : शरत कमल
आपके विचार
पाठको की राय