जमैका । बल्लेबाज मैथ्यू वेड के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज की टीम 45.1 ओवर में 152 रन पर आउट हो गयी थी। इसके बाद जीत के लिए मिले 153 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेड के अर्धशतक 51 रनों की सहायता से 31वें ओवर में ही केवल चार विकेट पर 153 रन बनाकर हासिल कर लिया।
कंगारु टीम की कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज अलेक्स कैरी ने 35 और मिशेल मार्श ने 29 रन बनाये। इससे पहले इंडीज कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पर हुए मिशेल स्टार्क के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाये। सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने 55 रन बनाये पर किसी अन्य बल्लेबाज का साथ उन्हें नहीं मिला। स्टार्क ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा एस्टन एगर और एडम जंपा ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एकदिवसीय में वेस्टइंडीज को हराकर 2-1 से श्रृंखला जीती
आपके विचार
पाठको की राय