सिडनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 10 दिवसीय विदेश यात्रा के अगले पड़ाव के तहत आज सुबह ब्रिसबेन से सिडनी पहुंचे. मोदी यहां मशहूर कार्टूनिस्ट रमेश चंद्रा से मिलने वाले हैं. रमेश चंद्रा ने मोदी से मुलाकात से पहले ही उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मोदी जैसा पीएम होना भारत के लिए भाग्यशाली है.' इसी बीच अलफॉन्स एरीना पीएम मोदी पहुंच गए हैं. उनके साथ सेल्फी और उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए लोग उमड़ पड़े हैं. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं अलफॉन्स एरीना पहुंच गया हूं.

मोदी सिडनी में भारतीयों को संबोधि‍त करेंगे. यह कायर्क्रम भारतीय समय के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे अलफोंस एरिना में होगा. मोदी के भाषण को सुनने के लिए ओलंपिक पार्क के अलफोंस एरीना में करीब 16 हजार लोगों के लिए इंतजाम किए गए हैं, जबकि स्कूली बच्चों ने विशेष तौर पर 'नमो नमो' गीत तैयार किया है. यही नहीं मेलबर्न से सिडनी तक 'मोदी एक्सप्रेस' स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है, जिसमें यात्रियों को गुजराती खाना सर्व किया गया.

ब्रिसबेन में जी-20 बैठक में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब सिडनी में हैं और फिर सिडनी से सोमवार रात ही कैनबरा रवाना होने वाले हैं. सिडनी में उनके संबोधन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की गई हैं. अलफोंस एरीना में बड़ी संख्या में लोगों के बैठने का इंतजात है तो बड़े-बड़े स्क्रीन भी लगाए गए हैं, जहां से लोग पीएम मोदी को सुन सकते हैं. इस दौरान स्कूली बच्चों ने भी गीत-संगीत को लेकर तैयारियां की हैं, जबकि सबसे दिलचस्प 4 बोगियों की स्पेशल ट्रेन मोदी एक्सप्रेस है. मेलबर्न से सिडनी के लिए चलाई गई इस पूरी स्पेशल ट्रेन को भारतीय मूल के लोगों ने बुक कराई है. पीएम के भाषण को सुनने के लिए मोदी एक्सप्रेस से करीब 250 लोग सिडनी पहुंचे हैं. मोदी एक्सप्रेस तिरंगे के रंग में रंगी हुई है और ट्रेन ने 800 किमी का सफर तय किया है.

मोदी को लेकर दीवानगी
ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में यह पहली बार है कि वहां ट्रेन में एक्स्ट्रा बोगी लगाई गई है. आयोजकों की ओर से मोदी एक्सप्रेस में शानदार इंतजाम है. रास्ते में मुसाफिरों को गुजराती व्यंजन परोसे गए हैं. मोदी अपने 7 घंटे के तूफानी दौरे पर सिडनी पहुंच रहे हैं. सिडनी से पहले ब्रिसबेन में भी मोदी का जलवा देखने को मिला है. रोमा स्ट्रीट पर प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ और रोमा स्ट्रीट पार्कलेन में महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण और उस दौरान मोदी-मोदी के नारे इसी दीवानगी को बयान करते हैं.

गांधीवाद की नई परिभाषा
ब्रिस्बेन में मोदी ने गांधीवाद की नई परिभाषा दी . उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग को बापू से जोड़ा और कहा कि महात्मा गांधी प्रकृति से प्रेम का संदेश देते थे. अपने आलोचकों पर ब्रिस्बेन से ही पीएम ने हमला भी किया. उन्होंने कहा कि वह सीएम बनने के पहले से ही महात्मा गांधी की विचारधारा पर अमल कर रहे हैं. इससे पहले ब्रिसबेन के टाउन हाल में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. क्वींसलैंड के प्रीमियर और ब्रिस्बेन के मेयर ने सम्मान समारोह का आयोजन किया तो टाउन हॉल में भाषण के बाद मोदी ने गर्मजोशी से लोगों से हाथ मिलाए.