नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशों में आयोजित रैलियों पर पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि अमरीका में 20 हजार लोगों की भीड़ जुटाना कोई बड़ी बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारतीयों को विदेश ले जाकर या प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने से कोई लाभ नहीं होगा। भारत को फायदा तभी होगा, जब अमरीकी नेता और वहां के लोग भारत से प्रभावित होंगे।
खुर्शीद ने कहा कि रैलियों के लिए मोदी भाड़े की भीड़ भारत से ले जा रहे हैं। साथ ही उन्होंनेे कहा कि मोदी की रैलियों में नारे लगाने के लिए भी भारत से लोगों को ले जाया जा रहा है।
दूसरी तरफ भाजपा नेता व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुर्शीद के ऐसे बयान देने पर उन्हें दिवालियापन घोषित करार दिया है उन्होंने कहा कि चुनावों में मिली करारी हार से कांग्रेस पूरी तरह हताश हो चुकी है इसलिए वह ऐसे बयान दे रही है।
मोदी विदेश ले जा रहे हैं भाड़े की भीड़: खुर्शीद
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय