कोलंबो । भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच में 38 रनों से मिली जीत के साथ ही तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या श्रीलंका के राष्ट्रगीत को गाने के कारण सोशल मीडिया में चर्चित हुए हैं। इसके साथ ही उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  मैच शुरू होने से पहले जब राष्ट्रगान गाए जा रहे थे तो कैमरा हार्दिक पर ही टिकी टिका था। हार्दिक के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। 
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक से 5 विकेट पर 164 रन बनाये थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 126 रनों पर ही सिमट गयी। भारतीय टीम की ओर से अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मात्र 22 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं दीपक चाहर ने दो विकेट लिए।