लंदन । युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड भेजे जाने का अनुरोध भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्वीकार करते हुए इन दोनो को ही इंग्लैंड भेजने की बात कही है। श्रीलंका दौरे के समाप्त होने के बाद पृथ्वी और सूर्यकुमार सीधे इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। यह दोनो ही खिलाड़ी वहां विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम से जुड़ेगे। भारतीय टीम को चार अगस्त से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पृथ्वी और सूर्यकुमार को इसलिए भेजा गया है क्योंकि चोट के कारण सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर हो गये हैं। वहीं इसके साथ ही स्टैंड बाई खिलाड़ियों में शामिल बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भी मुख्य टीम में शामिल किया गया है। वहीं दूसरी ओर स्टैंड बाई तेज गेंदबाज आवेश खान को बायें अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण स्वदेश लौटने का आदेश दिया गया है। 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने विकल्प के तौर पर पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को चुना है।' साथ ही कहा , ‘ऑलराउंडर सुंदर के दायें हाथ की गेंदबाजी अंगुली में इंजेक्शन लगाया गया है हालांकि उन्हें उबरने में उम्मीद से अधिक समय लगेगा और वह गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं। ऐसे में वह भी दौरे से बाहर हो गए हैं।' आवेश और सुंदर दोनों को भारत के खिलाफ काउंटी एकादश की ओर से प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच खेलने के दौरान चोट लगी थी। 
भारतीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी , ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साह, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव। स्टैंड बाई खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, अर्जन नागवासवाला।