कोलंबो । श्रीलंका के खिलाफ पहले ही टी20 क्रिकेट मैच में अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव के आउट होने के तरीके से कोच राहुल द्रविड़ निराश हैं। तब सूर्यकुमार आउट हुए तब द्रविड़ टीम के डगआउट में बैठे थे और सूर्यकुमार के इस खराब शॉट से नाराज दिखे। उनके चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
हालांकि सूर्यकुमार को श्रीलंका में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए पृथ्वी शॉ के साथ इंग्लैंड दौरे पर भेजा जा रहा है। उन्हें चोटिल खिलाड़ियों के विकल्प के तौर पर टीम में जगह मिली है। ऐसे में वो श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे दो मैच में भी अच्छी पारी खेलने चाहेंगे जिससे पूरे आत्मविश्वास के साथ इंग्लैंड जाएं। आईपीएल 2020 के बाद से से ही मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार ने 38 पारियों में 38 से ज्यादा के औसत से 1323 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। सूर्यकुमार ने इससे पहले रणजी ट्रॉफी के सत्र में भी जमकर रन बनाये थे।
सूर्यकुमार के आउट होने के तरीके से निराश हैं द्रविड़
आपके विचार
पाठको की राय